भीम आर्मी ने झांसी प्रकरण को लेकर निकाला कैंडिल मार्च
# भीम आर्मी ने झांसी प्रकरण को लेकर निकाला कैंडिल मार्च
जौनपुर। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में जौनपुर यूनिट के कार्यकर्ताओं ने बीती रात कैंडिल मार्च निकाला। यह प्रदर्शन झांसी के पुष्पेन्द्र यादव की फर्जी इनकाउण्टर के विरोध में किया गया। भीम आर्मी ने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिये सीबीआई जांच की मांग किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। इस अवसर पर पूर्वांचल प्रभारी डा. पीके सागर, जिलाध्यक्ष डा. एके गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसपी मानव, नगर अध्यक्ष संदीप सिंह गौतम, नगर उपाध्यक्ष भानु प्रताप भारती, नगर प्रवक्ता जितेन्द्र भारती, नगर महासचिव आनन्द कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments