मतदाता बनने से कोई भी साथी न छूटेंः रमेश सिंह
# मतदाता बनने से कोई भी साथी न छूटेंः रमेश सिंह
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में हुई। नगर के टीडी इण्टर कालेज में हुई बैठक में आगामी विधान परिषद सदस्य चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने आह्वान किया कि कोई भी शिक्षक साथी मतदाता बनने से किसी भी हाल में छूटें। जनपद में शिक्षकों के प्रोन्नति वेतन, चयन वेतन, मृतक आश्रित सहित अन्य समस्याएं निस्तारित की कगार पर हैं। इसी क्रम में प्रान्तीय मंत्री डा. राकेश सिंह, पूर्व मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सरोज सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। बैठक का संचालन जिला मंत्री तेरस यादव ने किया। इस अवसर पर अतुल सिंह, ऋषि श्रीवास्तव, राम अचल यादव, अजय प्रकाश सिंह, विजय बहादुर यादव, राजेश कुमार, अरविन्द सिंह, दयाशंकर यादव, दिलीप सिंह, ओम प्रकाश सिंह, पारसनाथ सिंह, दिनेश चक्रवर्ती, सुरेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments