Breaking News

गमगीन माहौल में मनाया गया शहीदान-ए-कर्बला का चेहल्लुम

# गमगीन माहौल में मनाया गया शहीदान-ए-कर्बला का चेहल्लुम
जौनपुर। कर्बला के शहीदों का चेहल्लुम रविवार को गमगीन माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया जिसके बाबत जगह-जगह मजलिसें हुईं जिसके बाद इमाम चौकों पर रखे गये ताजिये, शबीहे तुर्बत, अलम, जुलजनाह के साथ जुलूस कर्बला पहुंचा जहां गंजे शहीदों में ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। नगर में मुफ्ती मोहल्ला स्थित मौला अली घाट सहित कटघरा, बख्शा के रन्नो गांव में ताजिये का जुलूस निकाला गया। नौहा मातम करतीं अंजुमनों ने तुरबत व ताजियों को सुपुर्द-ए-आब किया। नगर के मुफ्ती मोहल्ला का जुलूस मौला अली घाट पर स्थित इमाम बारगाह से अंजुमन सज्जादिया के नेतृत्व में निकला जिसके पहले मौलाना महफूजुल हसन खां ने मजलिस को खेताब करते हुये कहा कि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत के बाद यजीदी हुकूमत ने उनके परिवार पर बहुत जुल्म ढाये। इसके बाद जुलजनाह, अलम व ताबूत निकला जहां मौलाना हसन अकबर ने अमारियों का ताअर्रुफ कराया। इसके बाद ताजिये के साथ अमारियां बरामद हुईं जिसके बाद हमराह नगर की सभी अंजुमनें नौहा मातम करतीं नदी के तट पर पहुंचीं। यहां मौलाना रजी हैदर बिस्वानी व डा. कमर अब्बास ने तकरीर किया जिसके बाद अलम व तुर्बत को मिलाया गया। जुलूस के संयोजक सैयद मेंहदीउल हसन व महासचिव हसन जाहिद खां ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन असलम नकवी व शम्सी आजाद ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अली कमेटी, हुसैन कमेटी, अब्बास कमेटी के लोगों ने शबील का इंतजाम किया था। इस अवसर पर व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह, मोहम्मद मेंहदी, परवेज हसन खान, मिर्जा आफताब सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments