अभाकाम ने जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव को दी बड़ी जिम्मेदारी
# अभाकाम ने जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव को दी बड़ी जिम्मेदारी
बनाये गये प्रदेश महासचिव, कायस्थ समाज ने दी जोरदार बधाई
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनन्दन सहाय की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष हृदय नारायण श्रीवास्तव ने महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव को प्रदेश महासचिव मनोनीत कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने बताया कि महासभा के प्रति निष्ठा निरन्तर सक्रियता व कार्य कुशलता को देखते हुये यह मनोनयन किया गया है। उनके मनोनयन से महासभा पूरे प्रदेश में और प्रगति करेगा और समाज को एकजुट करने में राकेश श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने बताया कि महासभा के 132 वर्ष के कार्यकाल में जनपद से पहली बार कोई प्रदेश महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर चयनित हुआ है। इधर समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव के चयन की जानकारी मिलने पर कायस्थ समाज में काफी उत्साह है। कायस्थ समाज के तमाम लोगों ने राकेश श्रीवास्तव के मियांपुर के न्यू कालोनी स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें माल्यार्पण किया। साथ ही बुकें देकर उन्हें बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना कया। इसी क्रम में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि राकेश जी के मनोनयन से जनपद के कायस्थों का सम्मान बढ़ा है। श्री श्रीवास्तव सामाजिक समसरता के धनी व्यक्तित्व के स्वामी हैं तथा उनका एक लम्बा सामाजिक अनुभव है। इसका लाभ महासभा को अवश्य मिलेगा। बताते चलें कि राकेश श्रीवास्तव की पत्नी भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव प्रदेश महिला शाखा की उपाध्यक्ष हैं। यह निश्चित रूप से कायस्थ हित में किये गये कार्यों का प्रतिफल है। राकेश श्रीवास्तव को बधाई देने वालों में संजय अस्थाना, श्याम रतन श्रीवास्तव, सुरेश अस्थाना, जय आनन्द, अजय आनन्द, अमित निगम, सुधीर अस्थाना, सरोज श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, प्रमोद दादा, राजू दादा, डा. अशोक अस्थाना, गौरव श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव डीओ, अखिलेश श्रीवास्तव, दयाशंकर निगम, सुभाष अग्रहरि, एससी लाल सहित तमाम स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे।
No comments