बाढ़ पीड़ितों के लिये चिकित्सा व राहत सामग्री शिविर लगायेंगे समाजसेवी डा. तारिक
# बाढ़ पीड़ितों के लिये चिकित्सा व राहत सामग्री शिविर लगायेंगे समाजसेवी डा. तारिक
जौनपुर। सिटी नर्सिंग होम शाहगंज के संचालक डा. तारिक बदरूद्दीन शेख ने 13 अक्टूबर को वाराणसी के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के लिये एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य व राहत सामग्री शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया है। वाराणसी के कुछ निचले हिस्सांे में आयी बाढ़ के बाद तमाम तरह की बीमारियों से वहां के गरीब लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं। डा. शेख ने बताया कि उक्त कार्यक्रम सिटी नर्सिंग होम शाहगंज एवं शेख बदरूद्दीन आजमी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
No comments