मड़ियाहूं में 25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा काजीपुर में डा. हेमन्त जिला प्रभारी युवा भारत के नेतृत्व में 25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण शिविर चल रहा था जिसका रविवार को समापन हो गया। इस दौरान योगाभ्यास के पश्चात साधकों ने यज्ञ किया तत्पश्चात जिसके बाद प्रशिक्षण में आये पंजीकृत साधकों ने परीक्षा दिया। अन्त में सभी को प्रसाद वितरित किया जिसके बाद छोटे बच्चों द्वारा योग प्रदर्शन का कार्यक्रम कराया गया। इस अवसर पर शशिभूषण, रामकुमार, कुलदीप, सिकन्दर, प्रेम, जगदीश, नन्द लाल, सुरेश, सुरेन्द्र, तेज बहादुर, शम्भूनाथ, सभाराज सहित तमाम साधक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय व उत्तम ने संयुक्त रूप से किया।
No comments