वाह रे मनमानीः मोटरसाइकिल जौनपुर में और चालान आगरा में
# वाह रे मनमानीः मोटरसाइकिल जौनपुर में और चालान आगरा में
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यातायात के नये नियम बनाकर उसको शत-प्रतिशत पालन कराने का फरमान जारी होते ही मातहत इतने सक्रिय हो गये कि कोरम पूरा करने के लिये कुछ भी कर दे रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण जनपद के मछलीशहर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ साथ हुआ है। श्री जायसवाल के अनुसार उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपका वाहन नम्बर यूपी 32 केडी 0001 का चालान हो गया है जिसका जुर्माना 4 हजार रूपये है। चालान के अनुसार उनका वाहन 16/ए नार्थ ईदगाह कालोनी निकट पुलिस लाइन आगरा में ओवर स्पीड में पाया गया। श्री जायसवाल ने बताया कि जिस वाहन का चालान कर मुझे जानकारी दी गयी है, वह दो पहिया है या चार पहिया, यह स्पष्ट नहीं है लेकिन मेरा वाहन दो पहिया है जो केवल मछलीशहर में ही चलता है। यहां तक कि जिला मुख्यालय जौनपुर तक नहीं गया तो इतना दूर आगरा कैसे चला जायेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल जिस पते के माध्यम से मुझे जानकारी दी गयी है, उसी के माध्यम से मैंने सूचना देते हुये इसे ठीक कराने की बात कही, अन्यथा कहा कि मजबूर होकर मैं उच्च न्यायालय का सहारा लेने को बाध्य हो जाऊंगा।
No comments