Breaking News

48 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश नहीं हुआ तो होगी बंदीः श्रवण जायसवाल

जौनपुर में आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि को पत्रक सौंपता
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधिमण्डल।
# 48 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश नहीं हुआ तो होगी बंदीः श्रवण जायसवाल
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधिमण्डल रविवार को आरक्षी अधीक्षक रविशंकर छवि से बीते 31 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट तिराहे के पास स्थित जेवर की दुकान से हुई लूट के संदर्भ में मिला। इस मौके पर व्यापारियों ने घटना के खुलासे व लूटे नगदी सहित आभूषण की बरामदगी पर चर्चा किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने 48 घण्टे के अन्दर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करते हुये कहा कि यह घटना पुलिस और व्यापारियों के बीच सुरक्षा के बिन्दुओं पर समय-समय पर संवाद न होने को प्रमुख कारण है। पुलिस को व्यापारियों सहित आमजन के सुरक्षा का दायित्व दिया गया है परन्तु पुलिस इन्हीं लोगों पर रौब गांठती है। श्री जायसवाल ने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया गया था परन्तु इसका कोई अता-पता नहीं है। इस दौरान व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि 48 घण्टे के अन्दर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापार मण्डल बंद का आह्वान करेगा। प्रतिनिधिमण्डल में अशोक साहू, अनवारूल हक, सुरेन्द्र जायसवाल, सुनील चौरसिया, अजीत सोनी, अमर बहादुर सेठ, आलोक गुप्ता एडवोकेट सहित तमाम व्यापारी शामिल रहे।

No comments