पर्यावरण, प्रदूषण व धुंध के प्रति लायंस परिवार ने लोगों को किया जागरूक
# पर्यावरण, प्रदूषण व धुंध के प्रति लायंस परिवार ने लोगों को किया जागरूक
जौनपुर। आज तेजी से बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण व आसमान पर छायी धुंध के प्रति लोगों को जागरूक करते हेतु लायंस क्लब क्षितिज द्वारा पर्यावरण संरक्षण का शपथ दिलाया गया। नगर के गोकुल घाट बेगमगंज पर आयोजित कार्यक्रम मे पौधरोपण भी किया गया। तत्पश्चात् संस्थाध्यक्ष शशांक सिंह ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि पर्यावरण प्रदूषण पूरे मानव समाज के साथ समस्त जीव के लिये समस्या है। इसे रोकने के लिये सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिये। मुख्य अतिथि कैबिनेट सचिव सै. मोहम्मद मुस्तफा ने लोगों को पर्यापरण संरक्षण हेतु अपने कर्तव्य निभाने के लिये शपथ दिलाया। इसी क्रम में सचिव चन्द्रशेखर जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण में प्रदूषण आतिशबाजी व अत्यधिक बढ़ते वाहनों के लगातार धुंआ उगलने से है, इसलिये आसमान पर छायी धुंध का आलम यह रहा कि सूर्य की किरणें कुछ देर बाद भी धरती तक नहीं पहुंच रही है। कोषाध्यक्ष रवि मिंगलानी ने कहा कि वातावरण लगातार विषैला होता जा रहा है, इसलिये पर्यावरण बचाने हेतु पौधारोपण जरूरी है। संयोजक जगदीश मौर्य गप्पू ने कहा कि एहतियात बरतने की चेतावनी के बावजूद हम लोग प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आतिशबाजी पहले से भी अधिक की गयी जिसके चलते एक साथ बड़ी संख्या में प्रदूषण फैलने और हवा के स्थिर होने से उसने धुंध का रूप ले लिया है। इस अवसर पर संजय बैंकर, राजीव गुप्ता, अतुल सिंह, मनीषदेव, दिलीप सिंह, संजय गुप्ता, शम्मी गुप्ता, जयकिशन साहू, अजय गुप्ता, प्रदीप सिंह, अजीत सोनकर, आनन्द जायसवाल, संजीव जायसवाल, अमित गुप्ता, अभिताष गुप्ता, मनीष सेठ, अजयनाथ, धर्मेन्द्र सेठ, हसन अब्बास, राजीव साहू, शिवेन्द्र सेठ, सर्वेश जायसवाल, देवेन्द्र श्रीवास्तव, डा. राज बहादुर, विष्णु सहाय, जगन्नाथ मोदनवाल, विवेक सिंह, रिंकू सिंह, निशाकान्त, नीरज उपाध्याय, मनोज गुप्ता, अलका उपाध्याय, यवनिका सिंह, सरिता मिंगलानी, पूनम जायसवाल, एकता गुप्ता, डोली गुप्ता, वंदना गुप्ता, आराधना सिंह, नीतू गुप्ता, मेघना रस्तोगी, सावित्री, श्रद्धा जायसवाल, ज्योति जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments