आयोग अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपाजन

जौनपुर। अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष एवं अवकाशप्राप्त पुलिस महानिदेशक बृज लाल द्वारा बीते 23 अक्टूबर को जारी विवादित बयान को लेकर बवाल शुरू हो गया। इसको लेकर भाजपा अनुसूचित जाति/जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश गोंड के नेतृत्व में कलेक्टेªट में धरना-प्रदर्शन किया गया। साथ ही बृज लाल को आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की गयी। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश गोंड, डा. चन्द्रभान गोंड, डा. रामचन्द्र गोंड, राजनाथ, राम अचल गोंड, राजेश गोंड, रवि गोंड, सतीश गोंड, रमेश गोंड, राम दीवाल गोंड, अम्बिका गोंड, विनोद गोंड, धनंजय कश्यप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments