जौनपुर का अरूण मध्य प्रदेश से लापता, परिजन परेशान
# जौनपुर का अरूण मध्य प्रदेश से लापता, परिजन परेशान
जौनपुर। मध्य प्रदेश में फैक्ट्री में नौकरी करने गये पति के अचानक गायब होने से यहां परिजनों का हाल बेहाल हो गया है। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पीड़िता सुनीता मौर्या के अनुसार उसके पति अरूण मौर्य मध्य प्रदेश के सीहोर जनपद के बुधनी थाना क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं। बीते 25 अक्टूबर को फोन से हुई वार्ता के बाद बात नहीं हो रही है। इसी को लेकर पीड़िता फैक्ट्री पहुंची तो पता चला कि 25 अक्टूबर को अरूण घर जाने की बात कहकर यहां से चला गया जबकि इधर घर नहीं पहुंचा। इसको लेकर परिजन किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं जिन्होंने वहां की थाना पुलिस को लिखित सूचना दिया। इस पर मुकदमा दर्ज कर जहां पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी, वहीं इधर परिजनों का हाल बेहाल हो गया है।
No comments