Breaking News

डा. अब्दुस्सलाम की याद में जलसा आयोजित

# डा. अब्दुस्सलाम की याद में जलसा आयोजित
जौनपुर। नगर के सब्जी मण्डी चौराहे पर डा. अब्दुस्सलाम की याद में ताजीयाती जलसे का आयोजन हुआ जहां हजरत मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने डा. साहब ऐसी शख्सियत थे कि उनकी दरियादिली की मिसाल लोग हमेशा देते रहेंगे। उनकी विशेषताओं में एक मुख्य विशेषता रही कि उनके यहां आने वाले गरीब मरीजों का निःशुल्क में उपचार किया करते थे। इसी प्रकार सैकड़ों मिसाले हैं जो एक दिन की तकरीर में बयान नहीं किया जा सकता है। जलसे का आयोजन वैश्य उमर द्वारा की गयी जहां मौलाना अब्दुल रहमान तकरीर करते हुये डा. साहब के खुलूस व मोहब्बत के बारे में बताया। नात कारी महमूद आलम बलियावी मदरसा जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा ने पढ़कर लोगों को मंत्र-मुग्ध करने के साथ बीच-बीच में तकरीर करते रहे। जलसे की अध्यक्षता डा. अब्दुस्सलाम सलाम नदवी के पुत्र डा. आसिफ नदीम व संचालन मेराजुद्दीन अंसारी ने किया। अन्त में जलसे के आयोजक लियाकत अली अंसारी ने सभी के प्रति आभार जताया। इस दौरान बच्चों द्वारा तकरीर करने पर प्रथम पुरस्कार मोहम्मद असलान, द्वितीय पुरस्कार असद और तृतीय पुरस्कार शबिस्ता फातमा को दिया गया। इस अवसर पर मो. शाहिद, मो. वामिक शीराजी, मो. फैज अंसारी, आरिफ अंसारी, मो. तौफीक मोहम्मद, जमशेद, सुहेल, अजीज, अरशद कुरैशी, सरफराज अहमद, ताजुद्दीन अंसारी, सिराज दरोगा, हसरत अली, इश्तियाक राइन, बचउ राइन, बाबा हलीम राइन, अहमद, जमाल सलमानी, जावेद, नसीम कुरैशी, जमालुद्दीन, आमिर अंसारी, पत्रकार बिलाल जानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments