त्रिवेणी ग्रीन्स ग्रुप ने लगाया शिविर, 101 लोगों ने किया रक्तदान
# त्रिवेणी ग्रीन्स ग्रुप ने लगाया शिविर, 101 लोगों ने किया रक्तदान
जौनपुर। नगर के एक होटल में बुधवार को त्रिवेणी ग्रीन्स गु्रप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिनेश सिंह, विशिष्ट अतिथि आरक्षी अधीक्षक अशोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. अभिमन्यु कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके पश्चात ग्रुप के एमडी विश्वकर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया जिसके बाद 101 यूनिट रक्तदान हुआ। इस मौके पर जिलाधकारी श्री सिंह ने कहा कि रक्तदान बहुत ही नेक कार्य है। ऐसा कार्यक्रम हमेशा होना चाहिये। आरक्षी अधीक्षक श्री कुमार ने रक्तदाताओं को बधाई देते हुये इस प्रकार के शिविर के आयोजन के साथ यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम दुलार राजभर, अमित गुप्ता, प्रदीप सिंह, सर्वविजय सिंह, राघवेन्द्र मौर्या, मंगला मिश्र, महेश सिंह, राम शर्मा, अरविन्द यादव, देवेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। अन्त में कम्पनी के निदेशक मनोज सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
No comments