Breaking News

विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को बांटे प्रमाण पत्र

# विधायक ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को बांटे प्रमाण पत्र
जौनपुर। योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक योजना सन् 2022 तक सबको अपना पक्का मकान देने की है। इस लक्ष्घ्य को पाने के लिये भाजपा सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। युद्ध स्तर पर इसके लिये कार्य भी किये जा रहे हैं। उक्त बातें करंजाकला ब्लाक के आरा गांव में बुधवार को सुशासन दिवस पर लगे चौपाल में आये लोगों को सम्बोधित करते हुये जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र प्रसाद सिंह और भाजपा मण्डल प्रवासी अरूण सिंह ने कही। इस दौरान विधायक श्री सिंह ने 15 लोगों को विधवा और वृद्धा पेंशन का प्रमाण पत्र दिया। साथ ही उन्होंने आरा गांव में जिन 46 लोगों को आवास स्वीकृत किया गया है, उनके लिये सचिव को निर्देश दिया कि मनरेगा द्वारा लाभार्थियों के खाते में सीधे धनराशि हस्तांतरित की जाय। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में सड़क व नाली को दुरूस्त करवाने की मांग करते हुये राशन कार्ड में नाम न जुड़ने की शिकायत किया जिस पर उन्होंने सम्बन्धित विभाग को गांव में शिविर लगाकर शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया। साथ ही सड़कों को शीघ्र ही दुरूस्त कराने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में जिला विकास अधिकारी दयाराम ने ग्रामीणों की सभी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी करंजाकला वीरभान सिंह, सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, भाजपा नेता उमेश सिंह, राम आसरे सोनकर, पन्ना लाल यादव, सुरेश चन्द्र पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments