सखी वेलफेयर फाउण्डेशन 5 को करेगा अभिव्यक्ति समारोहः प्रीति गुप्ता
# सखी वेलफेयर फाउण्डेशन 5 को करेगा अभिव्यक्ति समारोहः प्रीति गुप्ता
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउण्डेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था है जो समाज में महिला सशक्तिकरण हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करती है। वस्तुतः हमारा भारत गांवों का देश है और ग्रामीणांचल की बच्चियों में भी अद्भुत प्रतिभाएं होती हैं लेकिन ऐसी प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है। उक्त बातें संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने रविवार को नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने आगे बताया कि इसी के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों में आत्मविश्वास जगाने के लिये एवं उनके जीवन को नयी दिशा प्रदान करने के लिये ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालयों की छात्राओं हेतु अभिव्यक्ति नामक कार्य करने जा रहा है। उक्त आयोजन आगामी 5 जनवरी 2020 दिन रविवार को अपरान्ह 2 बजे से नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक मोटल में आयोजित है जिसका टैग लाइन माई आईडेंटिटी, माई प्राइड है। उन्होंने बताया कि 3 चरण में होने वाले कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रतिभागी छात्राएं भारत की महान नारियों की वेशभूषा धारण करके उनकी विशेषता को प्रदर्शित करेंगी। द्वितीय चरण में भारतीय परिधान में स्वयं के व्यक्तित्व को प्रदर्शित करेंगी तथा अंतिम चरण में सामाजिक व नारी सशक्तिकरण से सम्बन्धित विषयों पर प्रश्नोत्तरी होगी। तत्पश्चात कार्यक्रम के विजेता का चयन होगा। सभी प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाने के लिये सुनिश्चित पुरस्कार भी दिया जायेगा। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि अभिव्यक्ति कार्यक्रम की दो दर्जन प्रतिभागियों को जारा इवेण्ट के कोरियोग्राफर सलमान शेख द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर स्वर्णिमा जायसवाल, तूलिका श्रीवास्तव, तसनीम जैदी, झांसी मिश्रा, अर्चना सिंह, सुजाता जायसवाल, पिंकी जायसवाल, श्रद्धा जायसवाल, शालिनी गुप्ता, साधना गुप्ता सहित सखी वेलफेयर की पूरी टीम उपस्थित रही।
No comments