रविकान्त जायसवाल बने मण्डल अधिकारी, साथियों ने जतायी खुशी
# रविकान्त जायसवाल बने मण्डल अधिकारी, साथियों ने जतायी खुशी
जौनपुर। वर्ष 2015 में जेसीआई शाहगंज सिटी की कमान संभालने और संस्था को स्थानीय स्तर पर नयी ऊंचाई देने वाले पूर्व अध्यक्ष रविकान्त जायसवाल ने एक और मील का पत्थर पार कर लिया। उन्हें जेसीआई इण्डिया के मण्डल 3 की नयी टीम में शामिल किया गया है। यहां वे जेसीआई इण्डिया फाउण्डेशन के मण्डल कोआर्डिनेटर के तौर पर अपनी सेवा देंगे। इस बाबत पूछे जाने पर अध्यक्ष सौरभ सेठ ने बताया कि जेसीआई इण्डिया फाउण्डेशन के तहत संस्था द्वारा अनुपम योगदान करने वालों को एचजीएफ, जेएफएम, जेएफपी जैसी उपाधियां दी जाती हैं। पीलीभीत से लेकर कोलकाता तक फैले मण्डल 3 के स्तर पर वर्ष 2020 में जेसीआई फाउण्डेशन की देख-रेख और उसके विस्तार का जिम्मा इस बार संस्था के पूर्व अध्यक्ष रविकान्त जायसवाल को दिया गया है। इसकी घोषणा बीती रात मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ द्वारा की गयी जिसकी जानकारी होने पर श्री जायसवाल को लोगों ने बधाई दिया। वहीं रविकान्त जायसवाल ने बताया कि नयी जिम्मेदारी को वह पूरी शिद्दत से निभायेंगे। उनका प्रयास है कि मण्डल 3 और जेसीआई शाहगंज सिटी हर स्तर पर सर्वोच्च स्थान हासिल करे। बधाई देने वालों में पूर्व अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा, दीपक जायसवाल, रविन्द्र दुबे, अभिषेक अग्रहरि, रामजी अग्रहरि, अनूप सेठ, निर्भय जायसवाल, अविनाश जायसवाल, आनन्द वर्मा, दीपक सिंह, संदीप जायसवाल, सर्वेश चौरसिया, अनूप गुप्ता, आशीष प्रीतम, रंजीत साहू, सर्वेश अग्रहरि, अमित पाण्डेय, उज्ज्वल, गौरव गुप्ता, विकास, धीरज, अश्विनी, जेजे विवेक कुमार आदि प्रमुख है।
No comments