देवी गायक आशीष पाठक मुम्बई में बिखेरेंगे जलवा
# देवी गायक आशीष पाठक मुम्बई में बिखेरेंगे जलवा
जौनपुर। जनपद के रामदयालगंज के समीप स्थित हरखपुर (कुकरियांव) पचोखर निवासी देवी गीत गायक आशीष पाठक अमृत मुम्बई जायेंगे जहां वे अपने सूरों का जादू बिखेरेंगे। 22 दिसम्बर रविवार को मुम्बई जाने वाले श्री पाठक् ने बताया कि यह कार्यक्रम गोरे गांव, बागेश्वरी मन्दिर, रसीले हनुमान मन्दिर, न्यू बाम्बे नेरूल साईं बाबा मन्दिर पर आयोजित है। इस बाबत उन्होंने बताया कि वह जौनपुर के विरासत महोत्सव, अयोध्या महोत्सव, वाराणसी शीतला घाट महोत्सव, लखनऊ महोत्सव, बिहार महोत्सव के अलावा महुआ चैनल, दबंग चैनल, आर भारत लाइव चैनल पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर चुके हैं। वहीं इसकी जानकारी होने पर श्री पाठक के शुभचिंतकों ने खुशी जताते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
No comments