प्रधान प्रतिनिधि ने महाराजगंज पड़ाव पर जलवाया अलाव
# प्रधान प्रतिनिधि ने महाराजगंज पड़ाव पर जलवाया अलाव
जौनपुर। निरन्तर बढ़ रहे गलन एवं हाड़ कंपाने वाले ठण्ड को देखते हुये ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ललित सरोज ने महाराजगंज क्षेत्र के स्थानीय पड़ाव पर अलाव जलवाया। अलाव तापते हुये लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये श्री सरोज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सतीश मोदनवाल, पप्पू हलवाई, शुभम मोदनवाल, बब्बू सिंह, नरेन्द्र सिंह एडवोकेट सहित तमाम बाजारवासियों सहित राहगीरों ने इस नेक कार्य की सराहना करते हुये श्री सरोज के प्रति आभार जताया।
No comments