Breaking News

डीएम व न्यायालय से शिकायत पर हुई जांच मगर लीपापोती कर रही टीम

# डीएम व न्यायालय से शिकायत पर हुई जांच मगर लीपापोती कर रही टीम
जौनपुर। जनपद के खुटहन ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा ईश्वरपुर-सलहदीपुर के ग्राम प्रधान विनोद यादव एवं उनके भाई पंचायत मिश्र रमेश यादव द्वारा किये गये घपले का मामला शान्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी को लेकर आधा दर्जन ग्रामीणों सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक देते हुये गत दिवस की गयी जांच को शीघ्र जनहित में जारी करने की मांग किया। बता दें कि ग्रामीणों ने बीते 30 जुलाई को तत्कालीन जिलाधिकारी से की गयी शिकायत को नजरअंदाज करने के बाद न्यायालय का सहारा लिया। इस पर गम्भीर वर्तमान जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय अमित दुबे को जांच अधिकारी बनाकर भेजा जिन्होंने अपनी टीम के साथ बीते 12 दिसम्बर को बिना किसी दस्तावेज जांच किया। उक्त अवसर पर वीडियो रिकार्डिंग भी करायी गयी जहां तमाम लोगों ने प्रधान व पंचायत मित्र पर तमाम गम्भीर आरोप लगाये। आज लगभग दो सप्ताह बीतने के बाद भी जांच की सच्चाई सामने नहीं आयी जो जांच अधिकारी पर सवालिया निशान लग रहा है। सोमवार को जिलाधिकारी से शिकायत करने वालों ने गत दिवस गांव मंे जांच करने पहुंची टीम पर ग्राम प्रधान सहित अन्य दोषियों पर मेहरबानी करने का आरोप लगाया है। शिकायत करने वालों मंे बृजेश यादव, प्रेम प्रकाश बिन्द, सौरभ यादव, लालचन्द यादव, राम आसरे बिन्द सहित तमाम ग्रामीण प्रमुख रहे।

No comments