अंकित पाण्डेय ने स्वर्ण पदक हासिल कर जौनपुर का नाम किया रोशन
# अंकित पाण्डेय ने स्वर्ण पदक हासिल कर जौनपुर का नाम किया रोशन
इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मिला पदक
जौनपुर। नगर के काली कुत्ती (उमरपुर) निवासी अंकित पाण्डेय ने एशिया के प्रथम संगीत कला विश्वविद्यालय इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ छत्तीसगढ़ के 15वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक हासिल करके परिवार सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है। श्री पाण्डेय ने मास्टर आफ फाईन आर्ट (चित्रकला) में विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। यह पदक उन्हें विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके व उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने हाथों से मिला। बता दें कि चित्रकार अंकित पाण्डेय अपने विधा में कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं जिनमें 33वीं राज्य ललित कला अकादमी पुरस्कार उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय पुरस्कार राज्य ललित कला उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय युवा कलाकार छात्रवृत्ति सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति ललित कला अकादमी दिल्ली, अन्तरराष्ट्रीय कला मेला नई दिल्ली आदि प्रमुख हैं। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने अपनी उपलब्धियों का श्रेय कला गुरू इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डा. अजय जेटली सहित अपने माता-पिता को दिया है। बताते चलें कि श्री पाण्डेय की प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती बाल विद्या मन्दिर काली कुत्ती उमरपुर में हुई जिसके बाद उन्होंने स्नातक चित्रकला विधा इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज से किया। तत्पश्चात् परास्नातक चित्रकला विधा इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ छत्तीसगढ़ से किया।
No comments