Breaking News

तीन घण्टे रहा सूर्यग्रहण, बंद रहे चौकियां सहित सभी मंदिरों के कपाट

# तीन घण्टे रहा सूर्यग्रहण, बंद रहे चौकियां सहित सभी मंदिरों के कपाट
      जौनपुर। गुरूवार को सुबह सूर्यग्रहण लगा जो आंशिक मिलाकर लगभग 3 घण्टे रहा। इस दौरान जहां लोगों ने साफ-सफाई, स्नान, पूजा-पाठ, भोजन आदि नहीं किया, वहीं मन्दिरों के कपाट भी बंद रखे गये। लगभग 11 बजे ग्रहण समाप्त होने के बाद लोगों ने सफाई करते हुये स्नान आदि किया जिसके बाद पूजा-पाठ करते हुये भोजन किया। साथ ही सामर्थ्य के अनुसार दान-पुण्य भी किया।
    बता दें कि 25 दिसम्बर की रात 8 बजकर 20 बजे से ग्रहण का सूतक लग गया। इसके बाद 26 दिसम्बर यानी गुरूवार को सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर सूर्यग्रहण लग गया जिसके चलते पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम एवं मैहर देवी मन्दिर परमानतपुर सहित सभी मन्दिरों के मुख्य कपाट बंद कर दिये गये। वहीं लोगों ने अपने घर, दुकान आदि में सफाई न करते हुये स्नान आदि भी नहीं किये। इसके साथ ही पूजा-पाठ न करते हुये भोजन आदि भी नहीं किये। सूर्यग्रहण हटते ही लोगों ने नित्य क्रिया करते हुये साफ-सफाई, स्नान, भोजन के साथ पूजा-पाठ किया एवं सामर्थ्य के अनुसार दान-पुण्य भी किया।
    चौकियां संवाददाता के अनुसार मन्दिर के पुजारी शिवकुमार पण्डा द्वारा मन्दिर का कपाट बंद करते हुये मुख्य द्वार भी बंद कर दिया गया। ऐसे में दूर-दराज से दर्शन पूजन करने पहुंचे श्रद्धालु धाम में ही रूके रहे जो सूर्यग्रहण समाप्त होने तथा मंदिर का कपाट खुलने का इंतजार करते रहे। मुख्य पुजारी शिव कुमार पण्डा ने बताया कि सूर्यग्रहण को देखते हुये 15 मिनट पहले ही सुबह 8 बजे मंदिर का कपाट बंद करके द्वार पर कलश रख दिया गया। ग्रहण समाप्त होने के बाद करीब साढ़े 11 बजे मुख्य कपाट खोला गया जहां मां की मंगला आरती की गयी। इसके बाद लोगों ने दर्शन पूजन किया।

No comments