कायस्थ कल्याण समिति ने गरीबों में बांटे ऊनी कपड़े
जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति ने गुरूवार को श्री जित्तू इण्टर कालेज उत्तरगावां-धर्मापुर में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जहां तमाम मौजूद भट्टे पर काम करने वाले, मुसहर, मजदूर आदि को आवश्यकतानुसार स्वेटर, जैकेट, पैण्ट, शर्ट, साड़ी, सूट, बच्चों के कपड़े आदि दिये गये। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समिति हर वर्ष यहां कार्यक्रम करती है। संस्था के लोगों को भी यह पुनीत कार्य में बड़ा आनन्द मिलता है। कायस्थ समाज के लोगों ने भी इस कार्य के लिये बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। इसी क्रम में संस्थाध्यक्ष डा. अशोक अस्थाना ने कुछ लोगों को दवा भी दिया। वहीं महासचिव गौरव श्रीवास्तव व संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने काफी दिनों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मेहनत किया। इस अवसर पर संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव डीओ, प्रदीप श्रीवास्तव आडिटर, शशिमोहन अस्थाना, आलोक रंजन सिन्हा, मुकेश श्रीवास्तव, विमल स्वरूप, दिनेश श्रीवास्तव, डा. राम मोहन अस्थाना, मनीष श्रीवास्तव, अमित अस्थाना, राजेश किशोर, प्रबंधक बाबूराम यादव, पुष्कर श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, अध्यापक लाल साहब सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments