प्रभारी अंजू पाठक ने ग्रामीणों को गिनायीं सरकार की उपलब्धियां
# प्रभारी अंजू पाठक ने ग्रामीणों को गिनायीं सरकार की उपलब्धियां
जौनपुर। करंजाकला क्षेत्र के जासोपुर ग्राम पंचायत के चक हाजी गांव में अपने तृतीय प्रवास के दौरान जासोपुर प्रभारी अंजू पाठक ने लाभार्थियों के घर-घर जाकर मुलाकात किया। साथ ही सभी से केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों की सूची बनायी। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहितकारी योजना जैसे- प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, किसान ऋण माफी, सौभाग्य, आयुष्मान, सामूहिक विवाह योजना सहित अन्य से लाभान्वित हुसे लोगों के साथ अनुभव साझा किया। इसी क्रम में उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर उनके अलावा उपस्थित लोगों ने श्री वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर उमाशंकर यादव, धर्मराज यादव, सलाऊ अहमद, लाल यादव, धीरज यादव, आशा बहू वंदना यादव, आंगनवाड़ी शशिकला पाल, राज देवी, जड़ावती देवी, रेशम यादव, मिन्ता यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments