Breaking News

अधिवक्ता प्रमोद गोस्वामी बने एडीजे, शुभचिंतकों ने दी बधाई

# अधिवक्ता प्रमोद गोस्वामी बने एडीजे, शुभचिंतकों ने दी बधाई
जौनपुर। गिरधारी शिक्षण संस्थान वाजिदपुर के प्रबन्धक एवं स्थानीय दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता प्रमोद गोस्वामी ने एचजेएस परीक्षा में 10वीं रैंक प्राप्त करके परिवार सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की पढ़ाई नगर के बीआरपी इण्टर कालेज एवं एलएलबी व एलएलएम की परीक्षा टीडी कालेज से पास करने वाले श्री गोस्वामी अपर जिला जज बनाये गये। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एलएलएम की परीक्षा में उन्होंने टाप किया था। वहीं वर्ष 2006 से वह स्थानीय दीवानी न्यायालय में वकालत कर रहे हैं। इधर जानकारी होने पर जहां परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया। शनिवार को दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण करते हुये उन्हें मिठाई खिलाते हुये बधाई दिया। साथ ही समाजवादी पार्टी के युवा नेता दीपक गोस्वामी ने उनका मुंह मीठा कराते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बधाई देने वालों में शिव प्रकाश गिरि, सुनील गिरि, समरेन्द्र गिरि, कृष्णकांत राय, रमेश मौर्य, शिव गोस्वामी, धर्मेन्द्र मिश्रा, प्रशांत यादव, अनिल सिंह, अजीत यादव, प्रमोद गोस्वामी, सपा नेता दीपक गोस्वामी आदि प्रमुख हैं।

No comments