Breaking News

मेडिकल व किराना स्टोरों पर नकली दवाओं की हो रही बिक्रीः एसोसिएशन

# मेडिकल व किराना स्टोरों पर नकली दवाओं की हो रही बिक्रीः एसोसिएशन
जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक जहांगीराबाद स्थित कार्यालय में हुई जहां जनपद में नकली दवाओं की बिक्री पर चिंता जाहिर की गयी। इस मौके पर महामंत्री राजेन्द्र निगम ने कहा कि जनपद के ग्रामीणांचलों में बिना लाइसेंस की दुकानों सहित किराना स्टोरों द्वारा अवैध एवं नकली दवाओं की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। इसके अलावा जनपद के तमाम निजी अस्पतालों में मानकविहीन दवाओं की बिक्री हो रही है। संगठन ने जनमानस से अपील किया कि वह डिस्काउण्ट का प्रलोभन देने वालों तथा आनलाइन दवा बेचने वालों से सावधान रहें, क्योंकि उनके द्वारा नकली व मानकविहीन दवाओं की बिक्री की जा रही है। इस बाबत संगठन ने शासन को पत्र लिखकर मांग किया है कि पूरे जनपद में नकली व नशीली दवाओं के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। बैठक की अध्यक्षता राजय यादव व संचालन महामंत्री राजेन्द्र निगम ने किया। इस अवसर पर सतीश सिंह, हरीश त्रिपाठी, सुभाष मौर्य, इरफान अहमद, लल्लन यादव, दिलीप गुप्ता, ध्रुव जायसवाल, सुनील चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments