Breaking News

चुनार बनी जेपी सीमेन्ट की संजीवनीः एसकेपी गुप्ता

# चुनार बनी जेपी सीमेन्ट की संजीवनीः एसकेपी गुप्ता
जौनपुर। जेपी सीमेण्ट ने चुनार सीमेण्ट प्लाण्ट से उत्पादन शुरू करके उत्तर प्रदेश के बाजारों में फिर तेजी से अपनी पैठ बनाने में कामयाब हो रही है। लोकप्रिय ब्राण्ड जेपी सीमेण्ट अपनी श्रेष्ठतम क्वॉलिटी एवं बेहतरीन ग्राहक सेवा के बल पर जेपी सीमेण्ट ने सुदूर गांवों, देहातों, कस्बों और शहरी क्षेत्रों में फिर अपनी लीडरशिप कायम कर रही है। उक्त बातें नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में जेपी सीमेण्ट के सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट एसकेपी गुप्ता ने उपस्थित सम्बन्धित लोगों के बीच कही। उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित चुनार प्लाण्ट की खासियत यह है कि यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सीमेण्ट प्लाण्ट है जहां से प्रतिदिन दो लाख टन बोरी सीमेण्ट उत्पादन करने की क्षमता है। श्री गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम द्वारा जेपी सीमेण्ट के प्रदेश भर में फैले 50 से अधिक इंजीनियर एवं टेक्निकल एक्सपर्ट दिन रात भवन निर्माण में लगे राजमिस्त्री, शिल्पकारों, वास्तुविदों एवं सिविल इंजीनियर्स को भवन निर्माण में उपयोगी टिप्स द्वारा प्रशिक्षित कर रहे हैं। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

No comments