Breaking News

दीन-दुखियों व असहायों की सेवा ही सच्चा मानव धर्म हैः बृजेश सिंह

# दीन-दुखियों व असहायों की सेवा ही सच्चा मानव धर्म हैः बृजेश सिंह
श्री सर्वेश्वरी समूह ने कम्बल बांट लगाया शिविर, सैकड़ों हुये लाभन्वित
जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह धार्मिक संस्था के साथ सामाजिक भी है। अघोरेश्वर महाप्रभु ने मानव हितार्थ के लिये 1976 में 19 सूत्रीय कार्यक्रम प्रतिपादित किये। उसी के अन्तर्गत पर्यावरण प्रदूषण दूर करने हेतु पौधरोपण, सुदूर अंचलों में असहायों हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर, गर्मी में राहगीरों हेतु शीतल जल की व्यवस्था, दहेज रहित विवाह सम्पादित करना, असहायों के कुशाग्र बच्चों को गोद लेकर उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना जैसे प्रमुख कार्य समाज से मिले भीख से चलाया जाता है। पीठाधीश्वर गुरूपद संभव रामजी के नेतृत्व में श्री सर्वेश्वरी समूह जनपद शाखा बदलापुर क्षेत्र के जोखापुर इण्टर कालेज में गरीबों, असहायों, निराश्रित महिलाओं व पुरूषों के बीच 200 कम्बल एवं 25 शाल का वितरण किया गया। इसी क्रम में दुगौली खुर्द स्थित प्राथमिक पाठशाला में जौनपुर के शाखाओं द्वारा संयुक्त निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने किया। इस मौके पर हड्डी, आंख, त्वचा सहित अन्य रोगो के 421 पंजीकृत रोगियों का परीक्षण करते हुये निःशुल्क दवा दी गयी। शिविर में डा. शशि प्रताप सिंह, डा. प्रियंका सिंह चौहान, डा. गुरू गोपाल सिंह, डा. अर्चना प्रजापति, एएन कौशिक, डा. वैभव सिंह, डा. नवीन सिंह, डा. बीपी गुप्ता, डा. नेहा सिंह, डा. मोनिका केसरवानी, डा. सुरेश चन्द्र अस्थाना, डा. रमाशंकर मिश्र, डा. अरूण आर. सिंह सहित अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी। इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह मंत्री, डा. अरविन्द सिंह, गिरीश सिंह, समरजीत सिंह, दरोगा सिंह, दल सिंगार सिंह, राना प्रताप, अश्वनी सिंह, विकास, मदन सेठ, सुशील सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments