Breaking News

छात्रसंघ चुनाव को लेकर अब आंदोलन होगाः रजनीश

# छात्रसंघ चुनाव को लेकर अब आंदोलन होगाः रजनीश
जौनपुर। नगर के तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव न कराये जाने पर छात्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में सपा नेता रजनीश मिश्रा ने उपस्थित छात्रों के बीच कहा कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रसंघ चुनाव न करना छात्रों के अधिकारों का हनन है। इस दौरान निर्णय लिया गया कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर तमाम छात्र संगठन एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। श्री मिश्र ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव छात्रों के अधिकार को दिलवाने के लिये कराया जाता है लेकिन कालेज की नीति छात्र विरोधी है। इस अवसर पर पंकज दुबे, मुकेश मिश्रा, विपिन, शैलेश यादव, सचिन यदुवंशी, प्रवेश यादव सहित तमाम छात्र उपस्थित रहे।

No comments