Breaking News

पेरियार जी राष्ट्रवादी व समाज सुधारक थेः अरविन्द पटेल

# पेरियार जी राष्ट्रवादी व समाज सुधारक थेः अरविन्द पटेल
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार कजगांव मार्ग पर सरदार सेना द्वारा पेरियार रामास्वामी नायकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया जहां जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने उनके द्वारा अपने जीवनकाल में किये गये तमाम कार्यों के बारे में बताया। साथ ही कहा कि वे देश में एक सच्चे तमिल राष्ट्रवादी और समाज सुधारक के रूप में जाने जाते थे। श्री स्वामी तमिल राष्ट्रवादी, राजनेता व सामाजिक कार्यकर्ता थे। उनके प्रशंसक आदर के साथ ‘पेरियार’ शब्द से सम्बोधित करते थे। ‘आत्म सम्मान आन्दोलन’ या ‘द्रविड़ आन्दोलन’ प्रारम्भ करने वाले श्री स्वामी ने जस्टिस पार्टी का गठन भी किया जो बाद में जाकर ‘द्रविड़ कड़गम’ हो गयी। श्री पटेल ने बताया कि स्वामी जी सामाजिक कुप्रथाएं जैसे बाल विवाह, देवदासी प्रथा, विधवा पुनर्विवाह का विरोध, स्त्रियों व दलितों के शोषण का खुलकर विरोध किये। जाति व्यवस्था का विरोध करते हुये सन् 1904 में पेरियार ने काशी की यात्रा की जिसने उनके जीवन को परिवर्तित कर दिया। पेरियार की मृत्यु 24 दिसम्बर 1973 में हो गयी। इस अवसर पर राहुल यादव, वृजेन्द्र पटेल, त्रिभुवन पटेल, अमर बहादुर चौहान, जिलई पटेल, राजकुमार पटेल, विकास पटेल, धर्मेन्द्र बिन्द, आदित्य पटेल, राजेश पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments