साथी के पिता के निधन पर अटेवा ने जताया शोक
# साथी के पिता के निधन पर अटेवा ने जताया शोक
जौनपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के सिकरारा संयोजक टीएन यादव (पूर्व नौ सैनिक) के लगभग 73 वर्षीय पिता राम खेलावन यादव का निधन हो गया। इस पर नगर स्थित मंच के कैम्प कार्यालय पर जिला प्रवक्ता विनय वर्मा की अध्यक्षता में शोकसभा। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि दिया। शोकसभा में संरक्षक आलोक रघुवंशी, संयोजक चन्दन सिंह, महामंत्री संदीप चौधरी, अखिलेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी इन्दू प्रकाश यादव, संदीप यादव, डा. कृपानिधि यादव, आरके गौतम, लालचन्द चौरसिया, शांत सिंह, आनन्द निषाद, रोहित सिंह, राजपति पाल, डा. संतोष सिंह, डा. हरेकृष्ण सिंह, लक्ष्मण पाठक, विनोद यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव, डा. शैलेन्द्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments