Breaking News

बलात्कार का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

# बलात्कार का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जौनपुर। सरपतहां थाना पुलिस को बलात्कार के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष विजय चौरसिया के संयोजन में टीम संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वांछितों की तलाश में चक्रमण कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि दुराचार के मामले में फरार चल रहा अभियुक्त क्षेत्र के डेहरी गांव की पुलिया पर खड़ा है जो कहीं भागने की फिराक में है। इस पर तत्परता दिखाते हुये सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विवेक तिवारी व मुख्य आरक्षी राज नारायण यादव मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिये। बकौल पुलिस उसने अपना नाम सरपतहां थाना क्षेत्र के नगहरा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार बताया। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376, 506 व 120बी के तहत अभियोग पंजीकृत है जो फरार चल रहा था।

No comments