Breaking News

गांधी जी के विचार आज भी लोगाें के लिये प्रेरणास्रोत

# गांधी जी के विचार आज भी लोगाें के लिये प्रेरणास्रोतः संध्या
जौनपुर। करंजाकला क्षेत्र में स्थित सोनानन्दन टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती 150 वर्ष का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान व सोशल स्टडी प्वाइण्ट द्वारा किया गया। इस मौक पर प्राचार्य संध्या सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार व कार्य हमेशा हम सभी के लिये प्रेरणास्रोत रहेगा। इसी क्रम में आलोक कुमार व अखिलेश यादव ने कहा कि आज समाज में सादा जीवन उच्च विचार में नहीं, बल्कि दिखावे में लोग अपनी संस्कृति को भूलने लगे हैं। रजनीश सिंह व राहुल द्विवेदी ने ग्राम स्वराज जल संरक्षण साफ-सफाई पर चर्चा किया। शिक्षक परवीन जहां व अश्विनी जायसवाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने समय में साफ-सफाई, एकता व अखण्डता को कायम रखने के लिये काफी संघर्ष किया। इस दौरान महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये राम सागर विश्वकर्मा ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अध्यापक शरद सिंह, कल्याणी राय, मिथिलेश यादव, रजनीश सिंह, लवलेश यादव, लालू प्रसाद, राकेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments