Breaking News

व्यापारियों के पेंशन योजना में नामांकन हेतु शिविर का आयोजन


# व्यापारियों के पेंशन योजना में नामांकन हेतु शिविर का आयोजन 
जौनपुर। कार्यालय सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में 1 से 11 जनवरी तक राष्ट्रीय पेंशन योजना एनपीएस ट्रेडर्स में व्यापारियों के नामांकन हेतु शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। उक्त योजना में नामांकन हेतु लघु व्यापारी/ट्रेडर्स को आधार कार्ड व बचत बैंक पासबुक, जनधन खाता, आईएफएससी कोड, मोबाइल नम्बर सहित कार्यालय में उपस्थित होना होगा या निकट के कॉमन सर्विस सेण्टर (जन सुविधा केन्द्र) भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में अपना नामांकन करा सकते हैं। उक्त बातें सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने आगे कहा कि जिले के 15000 व्यापारियों के लिये अच्छी खबर है। अब बुढ़ापे में व्यापारियों को सहारा देने के लिये प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन (पीएमएलवीएमवाई) योजना एनपीएस ट्रेडर्स लागू की गयी है। पेंशन के लिये जितना पैसा/अंशदान वह जमा करेंगे, उतना ही सरकार भी अंशदान जमा करेगी। श्री सिंह ने बताया कि उक्त योजना हेतु लघु व्यापारी/ट्रेडर्स की पात्रता में लघु व्यापारी की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिये। लघु व्यापारी/ट्रेडर्स का वार्षिक टर्न ओवर 1.5 करोड़ से कम हो, आयकरदाता न हो, अंशदान रूपया 55 से 200 प्रतिमाह (आयु के अनुसार) किया जायेगा। अन्त में उन्होंने कहा कि नामांकन हेतु उन लघु व्यापारियों/ट्रेडर्स पर लागू होंगे जो स्वनियोजित है तथा दुकान मालिकों, खुदरा व्यापारियों, चावल मिल मालिकों, तेल मिल मालिकों, वर्कशॉप मालिकों, कमीशन एजेण्टों, रियल स्टेट एजेण्टों, लघु होटलों विस्तार के मालिकों सहित अन्य लघु व्यापारियों प्रचलनों श्रम संघनता, पर्याप्त वित्तीय सहायता मौसमी प्रकृति के कार्य करते हैं।

No comments