समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा सब अफवाह है
# समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा सब अफवाह है
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के नेता रजनीश मिश्र ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा मेरी बढ़ती लोकप्रियता को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इसी के तहत सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर मुझे समाजवादी छात्रसभा का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है जो गलत है। उक्त बात को रजनीश मिश्र ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कोरी अफवाह बताया। उन्होंने बताया कि यह सच है कि मैं गत दिवस समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष के लिये आवेदन अवश्य किया है। इसके बाबत प्रदेश कार्यालय से टेलीफोन द्वारा मेरे पैतृक आवास की जानकारी ली गयी थी लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किये जाने के सम्बन्ध में मुझे कोई लिखित जानकारी नहीं है। श्री मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जो दिशा-निर्देश होगा, उसका मैं निष्ठा और ईमानदारी से पालन करूंगा।
No comments