Breaking News

विद्युत खम्भा गिरा, आवागमन बाधित

# विद्युत खम्भा गिरा, आवागमन बाधित
जौनपुर। नगर के मानिक चौक से सिपाह के बीच स्थित रामजी चित्र मंदिर के जाने वाले मोड़ पर लगा बिजली का खम्भा सोमवार को तड़के अचानक गिर गया। यह तो संयोग रहा कि आवागमन न होने से जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई लेकिन लोगों के आने-जाने से आवागमन बाधित होने लगा। लोगों के अनुसार खम्भा गिरने के दौरान कोई आवागमन नहीं था, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी दिया जिस पर खम्भा हटाने का कार्य शुरू हो गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक आवागमन में दिक्कत रही।

No comments