रालोद ने मनाया चौधरी साहब का जन्मदिवस
# रालोद ने मनाया चौधरी साहब का जन्मदिवस
जौनपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी का जन्मदिवस सोमवार को किसान दिवस के रूप में मनाया गया। सिंचाई विभाग में स्थित चौधरी साहब की प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय लोकदल द्वारा किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री वंश नारायण पटेल ने चौधरी साहब के जीवन पर प्रकाश डाला तो रालोद के प्रान्तीय महासचिव राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि उनके कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं रहा है। जिला महासचिव सुनील सिंह ने कहा कि चौधरी साहब कुर्सी के लिये सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। वहीं वरिष्ठ नेता अशोक यादव ने उनके पुस्तक शिष्टाचार्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर रघुनाथ यादव, राजेन्द्र यादव, सत्य नारायण यादव, महेन्द्र विश्वकर्मा, दयाशंकर यादव, रमेश यादव, लाल साहब यादव, साहब लाल यादव, नागेन्द्र यादव, जमन रिजवी, तारिख अली खान, आदि उपस्थित रहे।
No comments