निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर बनायी गयी रणनीति
# निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर बनायी गयी रणनीति
जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र में 24 दिसम्बर दिन मंगलवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद के आगमन को लेकर पार्टी गम्भीर है। इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी इं. सरवन निषाद एवं जिलाध्यक्ष रामचरित्र निषाद ने बदलापुर क्षेत्र के सरायहरखू, मिरसादपुर, मुरादपुर कोटिला, बदलापुर खुर्द सहित अन्य गांवों में भ्रमण किया। इस दौरान पदाधिकारीद्वय ने कार्यकर्ताओं से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया। इसी क्रम में प्रदेश सचिव रामचन्द्र निषाद, विधानसभा अध्यक्ष बेचन निषाद, जिला मीडिया प्रभारी बैजनाथ निषाद, जिला सचिव संदीप निषाद, जिला उपाध्यक्ष लालता प्रसाद निषाद सहित अन्य पदाधिकारी लगे हुये हैं।
No comments