Breaking News

जेसीआई परिवार ने सैकड़ों जरूरतमंदों में बांटा कम्बल

# जेसीआई परिवार ने सैकड़ों जरूरतमंदों में बांटा कम्बल
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ की अध्यक्षता में केराकत मार्ग पर स्थित धर्मापुर के पास सरैया गांव में जय प्रकाश राय प्रधान के आवास पर सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल देकर इस समय पड़ रही भीषण ठण्ड से बचाने का प्रयास किया। इस मौके पर पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि जेसीआई जौनपुर मानवता की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहती है और आगे भी सेवा कार्य जरूरतमंदों के बीच करती रहेगी। इसी क्रम में अन्य वक्ताओं ने एक स्वर से इस तरह के सेवा कार्यंो की प्रशंसा करते हुये इसे और व्यापक करने की इच्छा व्यक्त किया। इस अवसर पर जोन अधिकारी के रूप में पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता, चन्द्रशेखर जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, आशुतोष जायसवाल, भरत सेठ, संजीव जायसवाल, दीपक बाधवा, दिलीप सिंह, विशाल तिवारी, अमन कुरैशी, सर्वेश जायसवाल, प्रदीप सिंह, दिलीप जायसवाल, राममूरत यादव पूर्व प्रधान, पंकज राय, नीरज राय, अच्छे लाल, मुकेश राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में नीरज श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments