Breaking News

ग्रामसभा कादीपुर में जनकल्याण ग्राम पंचायत विकास शिविर आयोजित

# ग्रामसभा कादीपुर में जनकल्याण ग्राम पंचायत विकास शिविर आयोजित
नोडल अधिकारी राजेश श्रीवास्तव व ग्राम विकास अधिकारी श्रुति गुप्ता ने दी जानकारी
जौनपुर। धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा कादीपुर में सोमवार को जनकल्याण ग्राम पंचायत विकास शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान मौजूद नोडल अधिकारियों ने ग्रामीणों को महत्वपूर्ण जानकारियांे से अवगत कराया। इस मौके पर नोडल अधिकारी राजेश श्रीवास्तव सहायक अभियंता मण्डी परिषद जौनपुर ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के पात्रों की सूची पढ़कर सुनायी। साथ ही कहा कि ग्रामसभा में किसी भी व्यक्ति को वरासत दर्ज करने की समस्या हो तो जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिस पर गांव के कई लोगों ने वरासत के सम्बन्ध में जानकरी प्राप्त किया। इसी दौरान आशा, एएनम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा कुपोषित बच्चों, आयुष्मान भारत, कन्या सुमंगला योजना, शौचालय का प्रयोग करने के बारे में चर्चा किया। इसी क्रम में ग्राम विकास अधिकारी श्रुति गुप्ता ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों से किसी को भी एक रूपये न देने की अपील किया। साथ ही कहा कि यह आवास आप लोगों को सरकार द्वारा निःशुल्क दिया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कन्हैया लाल, दिनेश यादव आर्मी, चेत राम, कमला, शीतला प्रसाद, कामता प्रसाद, अरूण कुमार, नवनीत, आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी, प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश पाण्डेय, सफाईकर्मी अच्छे लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त मंे ग्राम प्रधान कन्हैया लाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments