हियुवा जिला इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न
# हियुवा जिला इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न
जौनपुर। हिन्दू युवा वाहिनी जिला इकाई की मासिक बैठक सिंचाई विभाग परिसर में स्थित शिव मन्दिर पर जिलाध्यक्ष डा. अनिल दूबे की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन जिला सह प्रभारी विपिन दूबे ने किया। इस मौके पर आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई जिसके बाद जिला संयोजक प्रिंस सिंह ने सामाजिक समरसता एवं सहभोज कार्यक्रम को पूरे जिले में मकर संक्राति से रविदास जयन्ती तक चलाने पर चर्चा किया। इस दौरान जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह को कार्यवाहक जिला कोषाध्यक्ष और जिला मंत्री कुलदीप सिंह को कार्यवाहक जिला मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विशाल सिंह, जिला मंत्री विशाल सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य अमृतेश शर्मा, विरेन्द्र गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments