सड़क हादसों में दो की गयी जान, एक घायल
# सड़क हादसों में दो की गयी जान, एक घायल
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर हुई सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक युवक घायल हो गया जिसे उपचार हेतु वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छाछो गांव निवासी लगभग 23 वर्षीय रत्नेश पुत्र गुलाब अपने दोस्त सिद्धांत पुत्र शेखर के साथ बीती रात साढ़े 9 बजे घर से पैदल मछलीशहर गया। वहां अपने मित्र मनीष से मोटरसाइकिल लेकर किसी कार्य से मुंगराबादशाहपुर की तरफ गया जो ढाई बजे रात लौट रहा था कि रास्ते में जहांसापुर गांव के निकट उसकी मोटरसाइकिल हाइवे पर खड़ी एक डीसीएम में घुस गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि सिद्धान्त की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि रत्नेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्रीय लोगों की मदद से उसे वाराणसी ट्रामा सेण्टर ले जाया गया जहां हालात में सुधार न देख परिजन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये। समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत चिन्ताजनक बतायी गयी।
एक अन्य दुर्घटना में एक अज्ञात युवक की श्रीनेतगंज बाजार के पास उसी हाइवे पर ही किसी वाहन से धक्का लगने से मौत हो गयी है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में लगी है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया तथा घटना के बाद डीसीएम को कब्जे में ले लिया।
No comments