Breaking News

गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्मः नागेन्द्र राय

# गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्मः नागेन्द्र राय
जौनपुर। करंजाकला क्षेत्र के पारापट्टी गांव में रविवार को पूर्व प्रधान नागेन्द्र राय की तरफ से कम्बल वितरण कार्यक्रम किया गया जहां 250 जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया। इस मौके पर नागेन्द्र राय ने कहा कि गरीबों एवं पीड़ितों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। प्रत्येक व्यक्ति को यथाशक्ति गरीबों की सेवा करके पुण्य का भागीदार बनना चाहिये। इस अवसर पर लालजी त्रिपाठी, बाल मुकुन्द राय, पियूष राय, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, रामजीत यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में नागेन्द्र राय ने सभी के प्रति आभार जताया।

No comments