गूंगे-बहरे बच्चों का निःशुल्क उपचार करायेगी करणी सेनाः दर्पण
# गूंगे-बहरे बच्चों का निःशुल्क उपचार करायेगी करणी सेनाः दर्पण
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक होटल में करणी सेना के प्रदेश महामंत्री दर्पण सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अब देश का कोई भी बच्चा गूंगा-बहरा नहीं रहेगा। ऐसे बच्चों का निःशुल्क उपचार करणी सेना करायेगी। एक से पांच वर्ष तक के ऐसे बच्चों का उपचार प्रधानमंत्री की योजना काक्लीयर इम्प्लाण्ट के तहत निःशुल्क होगा। उन्होंने बताया कि इस रोग के उपचार हेतु काक्लीयर इम्प्लाण्ट का खर्च करीब साढ़े 6 लाख रूपये तक आता है लेकिन यह उपचार भारत सरकार व करणी सेना की तरफ निःशुल्क होगी। आपरेशन व अस्तताल में भर्ती के समय दवाओं का कोई भी पैसा नहीं लिया जायेगा। मरीजों का उपचार कानपुर के मरियम अस्पताल में होगा। मरीजों की संख्या जहां 8-10 की होगी, वहां पर डाक्टरों की टीम जाकर जांच करेगी। आपरेशन करने वाले सर्जन की फीस भी नहीं ली जायेगी। उपचार के समय मरीज व उनके माता-पिता का आधार तथा बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लगेगा। अगर मरीज अनुसूचित जाति का है तो उनके पिता का जाति प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा सीएमओ आफिस से अपंगता प्रमाण पत्र एवं बच्चे का अभिभावक के साथ दो फोटो लगेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवम सिंह, शैलेश सिंह, प्रमोद कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments