महराजगंज कांग्रेस कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
# महराजगंज कांग्रेस कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
जौनपुर। महराजगंज ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को बैठक किया जहां मौजूद पर्यवेक्षक राकेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर संगठन को गतिशील बनाने व संगठन को मजबूती देने के लिये कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया। साथ ही बताया कि शीघ्र ही ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष की घोषणा की जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जासेगी तथा बूथ स्तर पर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर मोहित सिंह, नीरज राय, यादवेन्द्र दुबे, मुफ्ती मेंहदी, विजय सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments