धर्मशाला के जीर्णोद्धार को लेकर पाल वंशीय गडे़रिया समिति ने बनायी रणनीति
# धर्मशाला के जीर्णोद्धार को लेकर पाल वंशीय गडे़रिया समिति ने बनायी रणनीति
जौनपुर। पाल वंशीय गडे़रिया सेवा समिति की मासिक बैठक बुधवार को त्रिलोचन महादेव में हुई जहां त्रिलोचन में स्थित पाल समाज का धर्मशाला जो इस समय जर्जर स्थिति में हो गया है, के जीर्णोद्धार चर्चा हुई। साथ ही निर्णय लिया गया कि पाल समाज के इस धरोहर को पुनः समाज के सहयोग से जीर्णोद्धार किया जायेगा। इस मौके पर समिति के संयोजक शरतेन्दु विकास पाल ने कहा कि जो समाज अपने इतिहास से प्रेरणा लेता है, वही उन्नति करता है। इस अवसर पर अर्जुन पाल, श्यामजीत पाल, मोहन पाल, बुझारत पाल, लोकनाथ पाल, प्रभाकर पाल, कमला पाल, हरिश्चन्द्र पाल, राम लखन पाल, कवलदेव पाल, विजय पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments