विकास शिविर में ग्रामीणों को दी गयी जानकारी
# विकास शिविर में ग्रामीणों को दी गयी जानकारी
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के सिधाई गांव में ग्राम पंचायत विकास शिविर का आयोजन हुआ जहां उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा ने कहा कि अपना हक व पात्रों को सरकारी लाभ पहंुचाने के लिये जागरूक होना जरूरी है। इसके लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय ने सीचपाल, पर्यवेक्षक, नलकूप चालक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री के कार्य, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के कार्य, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी के कार्य, तकनीकी सहायक मनरेगा, ग्राम रोजगार सेवक, लेखपाल के कार्य आदि के बाबत ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर एडीओ पंचायत रामकृष्ण यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव, जेई शशिकांत, ग्राम पंचायत अधिकारी पूजा सिंह, ग्राम प्रधान रेनू सिंह, अशोक गौतम, राम लाल, उमेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments