Breaking News

जौनपुर के डा. विवेक गुप्ता को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करेगा आईएमए

# जौनपुर के डा. विवेक गुप्ता को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करेगा आईएमए
जौनपुर। जनपद निवासी एवं लुधियाना स्थित दयानन्द मेडिकल कालेज के हार्ट सेण्टर में सीनियर कंसलटेंट डा. विवेक गुप्ता को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने जा रही है। एसोसिएशन की यह एकेडमिक इकाई इस प्रतिष्ठापरक अवार्ड को मानव हित में किये गये अतुलनीय योगदान के लिये प्रतिवर्ष चयनित चिकित्सकों को देती है। बता दें कि पटना स्थित उक्त अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष डा. केएन सिन्हा के नाम पर स्थापित है जो चिकित्सा जगत में अकादमिक गतिविधियों को संचालित करती है। साथ ही श्रेष्ठ कार्यों के लिये पुरस्कृत कर  प्रोत्साहित करती है। संगठन द्वारा वर्ष 2018-19 में अद्वितीय और उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिये डा. विवेक गुप्ता को चयनित किया है जिन्हें आगामी 27 -28 दिसम्बर को विश्व बंगला कन्वेंशन सेण्टर कोलकाता में आयोजित सम्मेलन में सम्मानित किया जायेगा। डा. गुप्ता को यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार करने और सार्क देशों के साथ पूरे देश में उस कार्यक्रम को स्थापित करने में किये गये अहम योगदान पर किया जा रहा है। बता दें कि क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डा. विवेक गुप्ता एकमो के अभिनव प्रयोग द्वारा सल्फास पीड़ितों की प्राण रक्षा के लिये चर्चित हैं। उन्होंने एकमो मशीन के द्वारा सल्फास पीड़ित के उपचार की विधि विकसित की है। वहीं केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजय यादव और महासचिव राजेन्द्र निगम ने डा. विवेक गुप्ता को इस अहम अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

No comments