‘नर सेवा- नारायण सेवा’ हैः अजीत यादव
# ‘नर सेवा- नारायण सेवा’ हैः अजीत यादव
रात्रि भ्रमण कर लोगों को कम्बल ओढ़ा रहे उपनिरीक्षक
जौनपुर। इस समय पड़ रही भीषण ठण्ड को देखते हुये जहां जिला प्रशासन द्वारा ठण्ड से कांप रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिये कम्बल वितरण, अलाव, रैन बसेरा आदि को अमली जामा पहनाया जा रहा है, वहीं तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों को कम्बल, रजाई, ऊनी कपड़े आदि बांटे जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के पुलिस विभाग के एक दरोगा रात्रि में भ्रमण करके ठण्ड से कांप रहे लोगों को कम्बल ओढ़ा रहे हैं। उक्त दरोगा पुलिस कण्ट्रोल रूम में तैनात अजीत यादव हैं जो अकेले ही रात्रि भ्रमण पर निकल जा रहे हैं। इस दौरान वे सिटी/भण्डारी रेलवे स्टेशन, रोडवेज, जिला अस्पताल सहित अन्य जगहों पर ठण्ड से जूझ रहे लोगों को कम्बल ओढ़ा रहे हैं। इस बाबत पूछे जाने पर उपनिरीक्षक श्री यादव ने बताया कि वे रात्रि भ्रमण करते हुये रोडवेज, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल सहित सड़क के किनारे फुटपाथ पर बैठे या सोये ऐसे लोगों को कम्बल भेंट कर रहे हैं जो ठण्ड से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़े-बुजुर्गों की प्रेरणा से वे यह नेक कार्य करते हैं जिससे मुझे ‘नर सेवा-नारायण सेवा’ का बोध होता है।
No comments