समाज की एक धुरी होते हैं स्वयंसेवकः डा. समर बहादुर सिंह
# समाज की एक धुरी होते हैं स्वयंसेवकः डा. समर बहादुर सिंह
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवायोजना के स्वयंसेवकों ने 7 दिवसीय शिविर के 5वें दिन रविवार को प्राथमिक विद्यालय विसावा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विसावा, विश्वम्भर नाथ मंदिर विसावा के आस-पास सफाई किया। साथ ही मलिन बस्तियों में जाकर सफाई के प्रति आम जनमानस को जागृत किया। इस दौरान निरक्षर महिलाओं को अपना हस्ताक्षर करने के लिये अक्षर ज्ञान कराया। तत्पश्चात् आयोजित गोष्ठी में प्रबंधक डा. समर बहादुर ने सिंह कहा कि स्वयंसेवक समाज की एक धुरी होते हैं। स्वयंसेवकों का दायित्व है कि वे समाज में फैले अशिक्षा एवं रूढ़िवादी परम्पराओं को दूर करने के लिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें। इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी डा. आनन्द सिंह ने शिविर के 7 दिन के क्रिया-कलापों के बारे में बताया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सीमा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में डा. विजय बहादुर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डा. नीतू सिंह, डा. संजय सिंह, विश्वम्भर नाथ सिंह, जयशंकर तिवारी, मनोज कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments