डीएम ने रात्रि भ्रमण करके अलाव व रैन बसेरों का लिया जायजा
# डीएम ने रात्रि भ्रमण करके अलाव व रैन बसेरों का लिया जायजा
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने बीती रात शहर में भ्रमण करके अलाव तथा रैन बसेरों का निरीक्षण किया। साथ ही मातहतों का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने चौरा माता मंदिर, सद्भावना पुल, ओलन्दगंज, कोतवाली चौराहा, सुतहट्टी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर नगर पालिका परिषद द्वारा जलाये जा रहे अलाव तथा भण्डारी रेलवे एवं बस स्टेशन पर बने रैन बसेरों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी जौनपुर आरके प्रसाद को निर्देश दिया कि अलाव जलने वाले स्थानों पर लकड़ियों की कमी न रहे तथा आलाव समय से जलाये जायं। वहीं स्टेशन के रैन बसेरे में रजाई व गद्दे पर्याप्त मात्रा में न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी। साथ ही तत्काल 25-25 रजाई-गद्दे पहुंचाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को अलाव की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि नगर पालिका कार्यालय, तहसील, कलेक्ट्रेट सहित उन स्थानों पर जहां अधिक रिक्शे वाले खड़े होते हैं, के अलावा मुख्य चौराहों, विकास खण्ड कार्यालय, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर दिन में भी अलाव जलाने की व्यवस्था की जाय।
No comments